Posts

KAZA TOUR 1

Image
DATE 8.10.2017 First Day आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका काफी दिनों से इंतज़ार थाI कुछ दोस्तों ने कहीं जाने का प्रोग्राम बनायाI महानवमी  को दिन शुक्रवार तारीख 8I10I2017 को सुबह 4 बजे अँधेरे में अपने 4 दोस्तों के साथ निकल लिएI बंगारी जी की गाड़ी थी हुंडई की आई10I साथ में चलने वाले दोस्तों के नाम थे  श्री राधे श्याम जी, श्री नंदन सिंह बंगारी, श्री सुभाष जी, श्री बीरबल मीणा जी और मै स्वयं राजीव कुमारI पहाड़ सदा से ही मनुष्य को अपनी ओर आकर्षित करते है तो हमने भी पहाड़ो  की ओर रुख किया और तय किया की शिमला से काजा  होते हुए मनाली और फिर आखिर में दिल्ली आएँगेI सफर में जो भी आपस में अजनबी थे धीरे धीरे एक दूसरे से खुलते जा रहे थे क्योकि सभी की मंज़िल एक ही थी और परिवार के नाम पर उस समय हम पांच ही थे क्योकि अपने अपने परिवार सभी दिल्ली छोड़कर जा रहे थेI सुबह जल्दी चलने का फ़ायदा यह होता है की दिल्ली का जाम  नहीं मिलताI सभी रोमांच से भरे हुए थेI सुबह 8 बजे के करीब सभी को भूख ने घेर लियाI सभी की राय से एक पंक्चर वाले के साथ वाले ढाबे पर गाड़ी रोक दी गई तथा अपनी स्टपनी में पंक्चर भी लगवा